पुलिस ने ‘कश्मीर टाइम्स’ के जम्मू कार्यालय पर छापा मारा, एके राइफल के कारतूस बरामद

जम्मू, 20 नवंबर  — जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित प्रमुख अंग्रेजी दैनिक कश्मीर टाइम्स के जम्मू कार्यालय पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने एके राइफल के कारतूस, पिस्तौल के कई कारतूस और एक हैंड ग्रेनेड पिन सहित कई वस्तुएं जब्त की हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई प्रकाशन से जुड़े कुछ प्रवर्तकों और सहयोगियों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले के सिलसिले में की गई है, जिसमें उन पर देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। SIA की टीमों ने कार्यालय परिसर में गहन तलाशी ली और कई कंप्यूटरों तथा दस्तावेजों की भी जांच की।

एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद सामग्री की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी और “प्रकाशन से जुड़े प्रवर्तकों से पूछताछ की जा सकती है।”

कश्मीर टाइम्स प्रबंधन ने कार्रवाई को बताया ‘डराने की कोशिश’

छापेमारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कश्मीर टाइम्स की शीर्ष प्रबंधन टीम—संपादक प्रबोध जामवाल और वरिष्ठ पत्रकार अनुराधा भसीन—ने एक संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने आरोपों को “बेबुनियाद, राजनीतिक प्रेरित और मीडिया को चुप कराने का प्रयास” करार दिया।

बयान में कहा गया—
“जम्मू कार्यालय पर छापा और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान को डराने की कोशिश है। सरकार की आलोचना करना, सरकार का दुश्मन होना नहीं होता।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रेस का काम सवाल उठाना, सत्ता को जवाबदेह बनाना और हाशिये की आवाजों को उठाना है—“यह देश को मजबूत करता है, कमजोर नहीं।”

भसीन और जामवाल ने आरोपों को ‘डराने का तरीका’ बताते हुए साफ कहा—
“हम गलत साबित करने और चुप कराने की हर कोशिश का विरोध करेंगे। हम चुप नहीं रहेंगे।”

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कही ‘एक जैसे मानक’ की बात

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह चौधरी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी मीडिया संस्था पर कार्रवाई तभी होनी चाहिए, “जब गलत काम साबित हो जाए, दबाव बनाने के लिए नहीं।”

उन्होंने कहा—
“पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उसे स्वतंत्र माहौल मिलना चाहिए। यदि कोई सच बोल रहा है तो उस पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए।”

हालांकि, SIA की कार्रवाई पर प्रत्यक्ष टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को “एक ही मानक” अपनाना चाहिए—
“अगर आप छापा करते हैं, तो सब पर करें; किसी एक को चुनकर न करें।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *