पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा: फॉर्म जमा और डिजिटाइजेशन कल तक पूर्ण करने के निर्देश, अंतिम तिथि बढ़ी 11 दिसंबर 2025

शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 135 विधानसभा क्षेत्र के ईएरओ, एईआरओ और सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन बूथों का कार्य पूरा हो चुका है, उनकी मैपिंग प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। साथ ही जिन बूथों के फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो पाए हैं, उन्हें विशेष प्रयास कर कल तक हर हाल में प्राप्त कराने के निर्देश जारी किए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि अब तक प्राप्त सभी फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य कल तक 100% पूरा किया जाए। चेतावनी दी गई कि जिनकी प्रगति धीमी है, वे तुरंत गति बढ़ाएँ और किसी भी प्रकार की देरी न होने दें।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दी गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इस अतिरिक्त समय का पूर्ण लाभ उठाते हुए लंबित कार्य समयसीमा में पूरा किया जाए।

बैठक में एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *