पिछले तीन वर्षों में पश्चिम एशिया से 5,945 भारतीय नागरिकों को निकाला गया: सरकार

नई दिल्ली, 12 दिसंबर  – केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि पिछले तीन वर्षों में सुरक्षा की दृष्टि से इजराइल, ईरान, सीरिया और इराक से 5,945 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लिखित उत्तर में बताया कि इन निकासी अभियानों में 2023 में इजराइल में ‘ऑपरेशन अजय’ और 2025 में ईरान और इजराइल में ‘ऑपरेशन सिंधु’ शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निकाले गए कुल भारतीय नागरिकों में 1,474 उत्तर प्रदेश के नागरिक थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024 में कुवैत में हुए एक दुखद अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर को मानवीय आधार पर हवाई मार्ग से लाने के लिए विशेष प्रयास किया, जिनमें उत्तर प्रदेश के तीन नागरिक भी शामिल थे।

जयशंकर ने कहा कि सरकार दुनिया भर में उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रतिकूल स्थिति पर करीबी नजर रखती है और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार सुरक्षित आश्रय, भोजन, स्थानीय और सीमा पार आवागमन तथा परिवहन सहित रसद संबंधी सहायता भी प्रदान करती है, जिसके लिए विशेष वाहन और निकासी उड़ानों की व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है।

विदेश मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि इन अभियानों में सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता दी जाती है, चाहे वे किसी भी राज्य के हों।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *