पार्टी के निर्देश के तहत किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हूं : अभिषेक बनर्जी

डायमंड हार्बर (प. बंगाल), एक दिसंबर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम से अपनी संभावित चुनावी उम्मीदवारी को लेकर भाजपा द्वारा लगाई जा रही अटकलों को सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह पार्टी के निर्देश के अनुसार नंदीग्राम, दार्जिलिंग या किसी भी अन्य सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
महेशतला (डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र) में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा—
“मैं अपनी पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगा। पार्टी जहां से लड़ने को कहेगी, वहीं से लड़ूंगा। भाजपा को इस पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”

भाजपा के आरोपों पर पलटवार

बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम से लड़ने की अटकलें दरअसल भाजपा नेता सुकांत मजूमदार की “आंतरिक इच्छा” हो सकती हैं।
उन्होंने कहा—
“तृणमूल अपने फैसले खुद लेगी। भाजपा को यह सोचने की जरूरत नहीं कि मैं कहाँ से चुनाव लड़ूंगा।”

रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने दावा किया था कि उनके पास “सूचना” है कि अभिषेक बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए जिले में “वफादार अधिकारियों की तैनाती” की जा रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि अभिषेक “उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उत्सुक हैं” और नंदीग्राम से लड़ना इसी योजना का हिस्सा है।
मजूमदार ने चुनौती देते हुए कहा था—
“ममता बनर्जी जहां भी चुनाव लड़ेंगी, हम उन्हें हरा देंगे।”

शुभेंदु अधिकारी का बयान

भाजपा के वरिष्ठ नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी, जिन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसी सीट से हराया था, ने भी कहा—
“अगर अभिषेक यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो भी नंदीग्राम में कोई उन्हें वोट नहीं देगा।”

टीएमसी का पलटवार

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया—
“लोकसभा परिणामों के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने शुभेंदु अधिकारी को अपनी नापसंद सूची में डाल दिया है।”
उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में पंचायत चुनाव तृणमूल ने जीता है और—
“शुभेंदु के लिए असली चुनौती अपनी सीट बचाना है। अभिषेक या ममता की जरूरत भी नहीं, एक जमीनी टीएमसी कार्यकर्ता भी उन्हें हरा सकता है।”

अभिषेक बनर्जी ने अंत में दोहराया कि वह पार्टी के किसी भी निर्णय के लिए तैयार हैं और संगठित रूप से चुनाव लड़ना टीएमसी की प्राथमिकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *