पहलगाम हमला: एनआईए ने पाकिस्तान में बैठे लीडर और छह अन्य के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र

जम्मू, 15 दिसंबर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में सोमवार को सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और उसके मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के सदस्य तथा उनका आका शामिल हैं।

आरोपपत्र में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले को साबित करने वाले साक्ष्यों का विस्तार से विवरण दिया गया है। इसमें एलईटी/टीआरएफ को पहलगाम हमले की योजना बनाने, साजो-सामान मुहैया कराने और उसे अंजाम देने के लिए कानूनी इकाई के रूप में भी आरोपित किया गया है।

पहलगाम हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू संचालक मारे गए थे। एनआईए ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे आका साजिद जट्ट को 1,597 पृष्ठों के आरोपपत्र में बतौर आरोपी नामजद किया गया है।

आरोपपत्र में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें 29 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम में ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान सेना ने मार गिराया था। इनकी पहचान फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है।

एनआईए ने आरोपियों के खिलाफ भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की धाराएं भी लगाई हैं। बयान के अनुसार, लगभग आठ महीने चली वैज्ञानिक जांच में पता चला कि इस पूरी साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े थे।

इसके अलावा, आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में एनआईए ने 22 जून को गिरफ्तार किए गए परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथर के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया। पूछताछ में दोनों ने हमले में शामिल तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान उजागर की और पुष्टि की कि वे एलईटी से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

इस मामले में दाखिल आरोपपत्र एनआईए की जांच में जुटी व्यापक जांच और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की ओर इशारा करता है, जो भारत में आतंकवाद रोधी प्रयासों को मजबूत करने का हिस्सा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *