पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, कहा – चुनाव नहीं, महिलाओं के हक की बात करने आई हूं

पटना, 10 अक्टूबर — भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से शेखपुरा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई, लेकिन खुद ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी यह भेंट चुनावी उद्देश्य से नहीं थी।

मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह ने कहा, “मैं किसी चुनावी टिकट या राजनीतिक लाभ के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ, मैं नहीं चाहती कि वैसा किसी और महिला के साथ हो। मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो समाज में अन्याय और उपेक्षा का सामना कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और न्याय के लिए काम करना है, और इसी सोच के तहत उन्होंने प्रशांत किशोर से बातचीत की।

प्रशांत किशोर ने भी मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ज्योति सिंह उनसे मिली हों। “दो साल पहले भी वह कुछ साथियों के साथ मुझसे मिली थीं। तब भी उन्होंने किसी पारिवारिक विवाद में हस्तक्षेप की मांग नहीं की थी,” किशोर ने कहा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुराज पार्टी व्यक्तिगत कारणों से अपने सिद्धांतों में बदलाव नहीं करती। आरा सीट से डॉ. विजय गुप्ता को पहले ही पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है और इस निर्णय में कोई बदलाव नहीं होगा।

राजनीतिक विश्लेषक अशोक मिश्रा के अनुसार, यह मुलाकात एक सामाजिक मुद्दे पर संवाद का प्रयास हो सकती है, लेकिन इसका फिलहाल कोई चुनावी प्रभाव नहीं दिखता है। यह मुलाकात महिलाओं के हक और आवाज को केंद्र में लाने की दिशा में एक व्यक्तिगत पहल के रूप में देखी जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *