नोएडा के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन में फिर धमाका, स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस रद्द कर इमारत सील की

नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर। नोएडा के सेक्टर-66 स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार शाम ऑक्सीजन पाइपलाइन में दोबारा धमाका होने से हड़कंप मच गया। यह घटना रविवार को हुए पहले धमाके के करीब 15 घंटे बाद हुई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, दोबारा धमाका होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर इमारत को सील कर दिया है। सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डीसीएमओ) डॉ. चंदन सोनी, और स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार श्वेता खुराना घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे ‘मार्क हॉस्पिटल’ के भूतल पर स्थित आईसीयू के पास शॉर्ट सर्किट के कारण ऑक्सीजन पाइपलाइन में पहला धमाका हुआ था। इस घटना के बाद मरम्मत कार्य चल रहा था कि सोमवार शाम फिर से पाइपलाइन फट गई और तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में कुल 49 बिस्तर हैं, जिनमें से कई मरीज आईसीयू और वार्ड में भर्ती थे। धमाके के बाद सभी मरीजों को कैलाश अस्पताल और ओम अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जबकि गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को दिल्ली रेफर किया गया है।

डीसीएमओ डॉ. चंदन सोनी ने बताया, “अस्पताल प्रबंधन की स्पष्ट लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। इसलिए अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक संयुक्त समिति गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई और क्या ऑक्सीजन पाइपलाइन की मरम्मत सही तरीके से की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली, विद्युत व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा मानकों की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दूसरी बार हुए धमाके से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *