दरभंगा/पटना, 29 अक्टूबर – रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वही भारत बना रहे हैं, जिसका सपना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देखा था।
पटना जिले के बाढ़ में आयोजित एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, “नेहरू हमारे विचारधारा के नहीं थे, न ही हमारी पार्टी के, लेकिन वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे और मैं उनका सम्मान करता हूं। नेहरू जिस तरह के विकसित और मजबूत भारत का सपना देखते थे, मोदी उसी दिशा में काम कर रहे हैं।”
राजनाथ ने कहा कि 14 नवंबर, जो कि पंडित नेहरू की जयंती का दिन है, उसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे राजग (एनडीए) को दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में लाकर “नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि” दें।
भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब “गुंडा राज” नहीं चाहती। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के ‘जंगल राज’ से बिहार को काफी हद तक बाहर निकाला है। यह चुनाव तय करेगा कि राज्य फिर अराजकता की ओर जाएगा या विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।”
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर सवाल उठेंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?” उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष “बांग्लादेशी घुसपैठियों” के वोट बैंक को सुरक्षित करने की राजनीति कर रहा है।
दरभंगा में आयोजित एक अन्य सभा में राजनाथ सिंह ने राजद के “प्रत्येक परिवार को एक नौकरी” देने के वादे को “अवास्तविक और छलावा” बताया। उन्होंने कहा कि राजग अपना घोषणापत्र गुरुवार को जारी करेगा और उसमें किए गए हर वादे को पूरा करेगा।
उन्होंने नीतीश कुमार की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा, “20 साल के शासन में उन पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा, जबकि विपक्ष के एक पूर्व मुख्यमंत्री का पूरा परिवार अनियमितताओं के मामलों में आरोपी है।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती, बल्कि “निष्पक्ष और स्वच्छ राजनीति” में विश्वास रखती है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
उन्होंने यह भी कहा, “ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का सम्मान भी मोदी सरकार ने किया, जबकि कांग्रेस दशकों तक यह निर्णय नहीं ले सकी।”
राजनाथ सिंह ने रैली में विश्वास जताया कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।
