नीतीश कुमार के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा -‘टाइगर जिंदा है’

पटना, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी बढ़त के बीच राजधानी पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टरों से पूरी तरह पट गया। जनता दल (यूनाइटेड) ने इन पोस्टरों के ज़रिये यह संदेश स्पष्ट करने की कोशिश की है कि बिहार की सत्ता का प्रमुख चेहरा अब भी नीतीश कुमार ही हैं।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगाया गया एक बड़ा पोस्टर पूरे दिन चर्चा का केंद्र बना रहा। इसमें नीतीश कुमार एक बैठे हुए बाघ के पास खड़े दिखाए गए हैं और ऊपर लिखा है— ‘टाइगर अभी जिंदा है’। शहर की मुख्य सड़कों, पार्टी कार्यालयों और कई मोहल्लों में जद (यू) कार्यकर्ताओं ने ऐसे अनेक पोस्टर लगाए, जिनमें नीतीश की छवि को प्रमुखता दी गई।

एक अन्य पोस्टर में लिखा था— ‘हमारे बिहार में एक स्टार, हर बार नीतीश कुमार’। इसमें नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटी तस्वीर को दिखाया गया। वहीं एक पोस्टर पर साफ संदेश उभरता था— ‘बिहार मतलब नीतीश कुमार’

राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे का कहना है कि ये दृश्य संकेत जद (यू) की रणनीति को साफ तौर पर प्रकट करते हैं। उनके अनुसार, पार्टी यह दिखाना चाहती है कि बिहार की राजनीति में नीतीश सिर्फ मुख्य पात्र ही नहीं, बल्कि पूरी कथा हैं। जद (यू) समर्थकों ने भी यही भाव दोहराया। एक कार्यकर्ता के अनुसार, “‘हमारे बिहार में एक स्टार’ सिर्फ नारा नहीं है, यह याद दिलाता है कि केंद्रीय राजनीति में चाहे जो समीकरण बने, बिहार की बागडोर नीतीश जी के ही हाथ में है।”

इन पोस्टरों को चुनाव बाद संभावित सत्ता समीकरणों को लेकर फैली उन अटकलों के जवाब में भी देखा जा रहा है, जिनमें कहा जा रहा था कि भाजपा, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी। हालांकि भाजपा और जद (यू) दोनों ही दल ऐसी अटकलों को पहले खारिज कर चुके हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह पटना की सड़कों पर लगे ये पोस्टर इस संदेश को और स्पष्ट करते दिखे।

जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से ‘टाइगर जिंदा है’ पोस्टर पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “उनकी कद टाइगर से भी बड़ा है, काफी बड़ा।”
जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजग की मजबूत बढ़त का श्रेय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जब तक चाहेंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनकी इच्छा, जनता की आकांक्षा और राजग का संकल्प—सब एक हैं।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *