नारी शक्ति सम्मान समारोह–2025 संपन्न उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन ने उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह–2025 रविवार को सहकारिता भवन, हजरतगंज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समाज के विभिन्न क्षेत्रों—न्याय, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, उद्यमिता, समाजसेवा और नवाचार—में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को इस समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी मौजूदगी रही।

समारोह का संचालन श्रीमती निमिषा सोनकर, श्रीमती चारु सिंह, सुश्री संध्या सिंह “समीप” और सुश्री ज्योति ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथियों के प्रेरक संबोधन

मुख्य वक्ता विशेष न्यायाधीश, बाराबंकी श्रीमती वीना नारायण ने कहा—
“आज की भारतीय महिला चुनौतियों का सामना करते हुए समाज को नई दिशा दे रही है। उसकी सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान किसी भी प्रगतिशील समाज का आधार होते हैं।”

मुख्य अतिथि अपर जिला जज, कन्नौज श्री अजय श्रीवास्तव ने कहा—
“नारी शक्ति सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भी आधारशिला है। जहां महिला का सम्मान होता है, वहां समाज निरंतर आगे बढ़ता है।”

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, श्री अनुज सिंहा (ACJM, अयोध्या), श्री अरुण सक्सेना (मंत्री, उ.प्र.), डॉ. सूर्य कुमार, IPS (प्रभारी CAA/पूर्व DGP), श्री जी.एस. प्रियदर्शी, IAS (आयुक्त, ग्राम विकास), श्रीमती कल्पना सक्सेना, IPS (DIG मेरठ), श्री अजीत कुमार, IRTS, श्रीमती दीपा रंजन, IAS (MD, UPSRLM), श्री संजीव शुक्ला (DIG होमगार्ड) और श्री आलोक कुमार (SSP लॉजिस्टिक्स) शामिल रहे।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट महिलाओं को किया गया सम्मानित

समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रम महिलाओं को और अधिक प्रोत्साहित करते हैं तथा उनके कार्यों को समाज के सामने लाते हैं।

आयोजन टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्यक्रम का नेतृत्व आयोजक शिवम् श्रीवास्तव ने किया। आयोजन मंडल में
अमित सिंह, शिवेंद्र श्रीवास्तव, बृज श्रीवास्तव, जयदीप त्रिवेदी, विशाल श्रीवास्तव, जे.पी. यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, ऋषभ नारायण सरबही, जय चावला, प्रदीप शुक्ला, रवि प्रकाश और स्पर्श असाटी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

समारोह का संदेश: सम्मान ही सशक्तिकरण

कार्यक्रम के दौरान यह संदेश प्रमुखता से दिया गया कि—
“महिलाएँ केवल घर नहीं, बल्कि देश की धुरी हैं। उनका समर्पण, साहस और नेतृत्व समाज को आगे बढ़ाता है। नारी शक्ति का सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है।”

समारोह के समापन पर यह संकल्प दोहराया गया कि—
“जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं समाज और राष्ट्र उन्नति करता है।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *