नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने का प्रयास नाकाम


दूल्हा और उसकी मां गिरफ्तार, सीओ सिटी ने की घटना की पुष्टि

शाहजहांपुर। जिले में नाबालिग हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन निकाह कराए जाने का सनसनीखेज मामला रविवार शाम सामने आया। शाहबाजनगर रोड स्थित जनता मैरिज लॉन में चल रही निकाह की रस्म को पुलिस और हिंदूवादी संगठनों की समय रहते मिली सूचना के बाद रुकवा दिया गया। मौके से दूल्हा और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मैरिज लॉन पहुंची, जहां नाबालिग लड़की का निकाह कराए जाने की तैयारी चल रही थी। पूछताछ में लड़की ने अपनी उम्र 17 वर्ष बताई। पुलिस के अनुसार, लड़की पर दबाव, बहकावे और प्रलोभन के जरिए धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराए जाने की कोशिश की जा रही थी।

गिरफ्तार दूल्हे ने अपना नाम साहिब, निवासी दिलाजाक थाना सदर बाजार बताया। पूछताछ में उसने माना कि इस पूरे मामले में उसकी मां गुड़िया उर्फ नर्गिस, कासिम और एक अन्य व्यक्ति उसका सहयोग कर रहे थे। वहीं, नाबालिग की मां ने भी अपने बयान में पुष्टि की कि उसकी लड़की पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया गया और निकाह के लिए ले जाया जा रहा था।

घटना की पुष्टि करते हुए सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि समय रहते निकाह रुकवा दिया गया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उप निरीक्षक सूरज सिंह की तहरीर पर दूल्हा साहिब, उसकी मां गुड़िया उर्फ नर्गिस, कासिम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर बाजार में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित संरक्षण में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *