महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने मानव तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन शक्ति के तहत पुलिस ने एक किराए के घर और एक वेश्यालय को सील कर दिया, जहाँ सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस अभियान में पुलिस ने कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया और मुख्य संचालक समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। पकड़े गए आरोपियों पर मानव तस्करी, यौन शोषण और बाल संरक्षण कानूनों के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।“ऑपरेशन शक्ति” का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को जड़ से खत्म करना है। इस अभियान में अब तक कई ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश हो चुका है जो नौकरी या मॉडलिंग के नाम पर युवतियों को फंसा कर देह व्यापार में धकेलते थे। नागपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत दें ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।यह कार्रवाई राज्य सरकार के “महिला सुरक्षा मिशन” को और मजबूती प्रदान करती है तथा समाज में जागरूकता और कानून के प्रति विश्वास को बढ़ावा देती है।
