नगर पंचायत बंथरा के शिवपुरा में रास्ता बंद होने से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

नगर पंचायत बंथरा, 7 नवंबर  – बंथरा के शिवपुरा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को रोककर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि रोड के चढ़ने और उतरने के लिए बनाई जा रही रैंप-नुमा सड़कें उनके लगभग 40 घरों का आवागमन मार्ग बंद कर रही हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके कई बार पीएनसी कंपनी से वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभावित भू-स्वामिनी सागभागा देवी ने कहा कि उनकी जमीन अधिग्रहित हो चुकी है, लेकिन उन्हें उचित मुआवज़ा और सहायता नहीं मिली। उनके पति गंभीर रूप से बीमार हैं और वेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नाराज ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोककर धरना शुरू किया। सूचना पर थाना बंथरा प्रभारी राणा राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कराई। करीब डेढ़ घंटे के प्रदर्शन के बाद कंपनी ने वैकल्पिक मार्ग बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया गया तो वे पुनः आंदोलन करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *