धौला कुआं में यात्री से लूटपाट: महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, 33 हजार रुपये की ठगी का खुलासा

नई दिल्ली, 7 नवंबर: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक यात्री से लूटपाट, दुर्व्यवहार और धमकाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित उर्फ काकू (21), पवन (22), मनीष उर्फ चुर्री (21) और सोनम (19) के रूप में हुई है। सभी आरोपी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने घटना के 48 घंटे के भीतर वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित के बैंक खाते से 33,000 रुपये निकाल लिए थे।

घटना 3 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे की है, जब शिकायतकर्ता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचा और धौला कुआं बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक निजी कार वहां रुकी, जिसमें पहले से ही एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। उन्होंने यात्री को अपने वाहन में बैठा लिया। पुलिस के अनुसार, यात्रा शुरू होते ही कार में सवार महिला ने पीड़ित से अभद्र व्यवहार किया और उसे धमकाने लगी। इसके बाद अन्य तीन आरोपियों ने मिलकर उसका मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड छीन लिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी किए गए कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उसके खाते से 33,000 रुपये निकाल लिए और बाद में उसका मोबाइल फोन तोड़कर उसे एक सुनसान इलाके में फेंक दिया। पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

वारदात के बाद पुलिस ने एनएच-48, वसंत कुंज रोड और महिपालपुर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे संदिग्ध कार की पहचान हुई। जांच में पता चला कि कार लोकेश गुप्ता के नाम पर पंजीकृत थी, जिसे आरोपी अमित उर्फ काकू ने किराए पर लिया था। पुलिस ने छापेमारी करते हुए पहले अमित और मनीष को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ के दौरान पवन और सोनम की संलिप्तता का खुलासा किया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से अपराध में प्रयुक्त कार और 18,000 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी अमित, जो विजय एन्क्लेव क्षेत्र में कैब चालक है, पहले से ही नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वहीं सोनम, जो उसी इलाके की रहने वाली है, नाबालिग रहते हुए चार डकैती के मामलों में सुधार गृह भेजी जा चुकी है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने इसी तरह की अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *