धनतेरस पर सोने की चमक: रिकॉर्ड कीमत पर भी बिक्री का अनुमान 39 टन, ₹50,700 करोड़ का कारोबार संभव

नई दिल्ली: इस साल धनतेरस पर सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत पर होने के बावजूद खरीददारों की पसंद बना हुआ है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, देशभर में करीब 39 टन सोना बिकने का अनुमान है, जिससे लगभग ₹50,700 करोड़ के कारोबार की संभावना है।

शुक्रवार को सोने की कीमत ₹1,34,800 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले ₹53,400 (65.60%) ज्यादा है। इसके बावजूद सराफा बाजारों में रौनक बनी हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ग्राहक भारी गहनों की बजाय हल्के आभूषण, सोने के सिक्के और इन्वेस्टमेंट बार की ओर ज्यादा आकर्षित हैं।

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह के मुताबिक, 9 से 18 कैरेट तक के हल्के लेकिन आकर्षक आभूषण ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

IBJA महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि सोने में निवेश की बढ़ती रुचि के चलते सिक्कों और बार की बिक्री में 25-26% तक वृद्धि हो सकती है, जबकि गहनों की बिक्री में 25-30% गिरावट की संभावना है।

दिल्ली के चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर समेत प्रमुख बाजारों में छूट और ऑफरों की बहार है। GST दरों में राहत का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है।

2022 और 2023 की तुलना में इस बार अधिक सोने की बिक्री की उम्मीद है, जो भारतीयों की आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव को दर्शाता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *