लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025 — इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 के उद्घाटन मैच में दैनिक जागरण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 3 रन से रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन संगम देखने को मिला।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इं. अवनीश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादक, खेल अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दैनिक जागरण ने 4 विकेट पर 122 रन बनाए। टीम की ओर से प्रहलाद सिंह ने 45 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 41 रन की ठोस पारी खेली। वहीं अंकुर दीक्षित ने नाबाद 37 रन और आलोक मिश्रा ने नाबाद 12 रन का उपयोगी योगदान दिया। पत्रकार एकादश से नंदन श्रीवास्तव ने 2 और दिनेश ने 1 विकेट लिया।


जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सका। टीम के स्टार बल्लेबाज आशीष बाजपेयी ने 71 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ अंकित भारती (15 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
दैनिक जागरण की जीत के हीरो रहे विमलेश कुमार, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट झटके और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके अलावा प्रशांत चतुर्वेदी और रमेश झा को भी 1-1 सफलता मिली।
टूर्नामेंट की शुरुआत खेल और मीडिया के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही, जिसमें पत्रकारों की खेल प्रतिभा और टीम भावना साफ दिखाई दी।
