दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा भारत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर (उप्र), एक नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कभी पहचान के संकट से गुजरने वाला भारत आज दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है और यह परिवर्तन देश के नेतृत्व की प्रभावी कार्यपद्धति का परिणाम है।

मुख्यमंत्री योगी योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ के प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और अन्य तकनीकी संस्थानों के लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। योगी ने स्वयं आठ विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘2014 से पहले का भारत पहचान के संकट के दौर से गुजर रहा था। भ्रष्टाचार व्यवस्था पर हावी था और वैश्विक मंच पर देश की साख कमजोर हो चुकी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में विकास और जनकल्याण के कार्यक्रमों के माध्यम से भारत ने फिर से विश्व स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाएं — स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया — ने न केवल भारत को नई दिशा दी, बल्कि देश को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह बदलाव अचानक नहीं आया, बल्कि इसके लिए सरकार ने नीति, नीयत और निष्ठा के साथ सतत प्रयास किए हैं।’’

योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 को देश के भविष्य में परिवर्तन का साधन बताते हुए कहा कि यह नीति शिक्षा को कौशल, तकनीक और नवाचार से जोड़ने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि सभी शैक्षणिक संस्थान इसे समयबद्ध ढंग से लागू करें तो यह देश में सामाजिक और आर्थिक सुधार की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभा सकती है।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से राज्य के 150 से अधिक आईटीआई संस्थानों को आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के रूप में विकसित करने की दिशा में काम शुरू किया है, जिससे युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में उपस्थित सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जे.बी. पार्क ने उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे औद्योगिक और तकनीकी विकास की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वैश्विक नवाचार का केंद्र बन रहा है। इसी कारण सैमसंग ने अपना वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट यहीं स्थापित किया है।’’

पार्क ने बताया कि ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ कार्यक्रम के माध्यम से इस वर्ष राज्य के 5000 युवाओं को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है।

समारोह में गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ‘‘योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के युवा कौशल से नवाचार और नवाचार से रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में कहा, ‘‘आज का भारत अपनी पहचान को पुनः स्थापित कर चुका है। विश्व अब भारत को नेतृत्व की भूमिका में देख रहा है — यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।’’

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *