दिल्ली विस्फोट पर अमेरिका, चीन, श्रीलंका सहित कई देशों ने जताया शोक और भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की

बीजिंग/वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 11 नवंबर : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अमेरिका, चीन, श्रीलंका, मालदीव, इजराइल, आयरलैंड और नेपाल ने इस दुखद घटना पर शोक जताया और भारत तथा पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की है।

यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रही कार में हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट “शक्तिशाली” था और कार पूरी तरह नष्ट हो गई।

अमेरिका ने सबसे पहले प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

चीन ने भी घटना पर गहरा दुख जताया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में कहा, “हम इस विस्फोट से स्तब्ध हैं। हम मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने लिखा, “दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर से गहरा दुख हुआ। श्रीलंका भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।”
श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ और विपक्ष के नेता सजित प्रेमदास ने भी इस हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकता की आवश्यकता पर बल दिया।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी शोक संदेश में कहा, “हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। इस कठिन समय में मालदीव भारत के साथ खड़ा है।”

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कहा, “नेपाल दुख की इस घड़ी में भारत के साथ है। हम मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने अपने संदेश में कहा, “इजराइल आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भी दिल्ली विस्फोट को “दुखद और निंदनीय” बताया और कहा, “हमारी संवेदनाएं इस हमले में मारे गए लोगों, घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। आयरलैंड भारत के लोगों और सरकार के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करता है।”

इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली विस्फोट को लेकर वैश्विक समुदाय भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता दोहराई गई है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *