दिल्ली विस्फोट के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, यूपी में हाई अलर्ट

महराजगंज/बहराइच/श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश की नेपाल सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं, जो मुख्य सड़कों और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) चौकियों पर निगरानी करेंगे। इसके अलावा सोनौली और ठूठीबाड़ी चौकियों पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।

बहराइच और श्रावस्ती में भी नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसएसबी के 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने बताया कि सीमा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की जांच प्रक्रिया और सख्त कर दी गई है। चौपहिया, दोपहिया या किसी भी प्रकार के वाहनों और व्यक्तियों को केवल सघन तलाशी के बाद ही आने दिया जा रहा है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर की पुलिस को हाई अलर्ट रहने का आदेश दिया। लखनऊ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है। डीजीपी ने जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाएं।

डीजीपी ने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तत्पर रखा गया है। इसके अलावा, पैदल गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वाहनों की सघन जांच की जाए और मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मॉल और सिनेमाघरों में सतर्क नजर रखी जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी जाए।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *