लखनऊ, 19 नवंबर। दिल्ली के लाल किले के पास हाल में हुए विस्फोट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रदेश के आठ जिलों के सभी मदरसों और उनके छात्रों तथा कर्मचारियों का विस्तृत विवरण मांगा है।
एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों की पूरी सूची मांगी गई है। पत्र में छात्रों के नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर शामिल करने का अनुरोध किया गया है।
एटीएस ने बताया कि यह अभियान मदरसों के दुरुपयोग को रोकने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की संभावना की जांच के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल केवल इन आठ जिलों से जानकारी मांगी गई है और पूरे राज्य में ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है।
प्रयागराज के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा कि जिले की रिपोर्ट एटीएस को सौंप दी गई है। प्रयागराज जिले में कुल 206 मदरसे हैं, जिनमें से 43 सरकारी सहायता प्राप्त और 169 गैर-सहायता प्राप्त हैं।
एटीएस ने प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जमीनी सत्यापन शुरू कर दिया है। प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने आठ जिलों के प्रशासन को मदरसा कर्मचारियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और विभाग जांच में एटीएस का पूरा सहयोग करेगा।
