दिल्ली में विस्फोट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी

पटना, 10 नवम्बर । दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए भयावह विस्फोट के बाद बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और चौकस कर दी गई है।

डीजीपी ने बताया कि दिल्ली विस्फोट की घटना के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा, “राज्य में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हैं।”

सुरक्षा कड़ी करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमें गश्त बढ़ा रही हैं। सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से मिली हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई देने पर उसे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए।

राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए हैं और सभी जिलों से हर घंटे स्थिति रिपोर्ट मांगी जा रही है।

बिहार में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू होगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार से पांच बजे तक, जबकि सामान्य केंद्रों पर शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में वोट डाले जाएंगे। मतगणना 14 नवम्बर को होगी।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *