दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का सख्त बयान: “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, साजिश की तह तक जाएंगे”

भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। थिम्फू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि “आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं और देश उनके साथ खड़ा है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि वे बीती रातभर जांच एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों के संपर्क में रहे तथा घटना से जुड़ी हर जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। इसके पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” पीएम मोदी ने इस हमले को साजिशपूर्ण कृत्य बताते हुए कहा कि यह घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश है, जिसका सख्त जवाब दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। मौके पर दिल्ली पुलिस, एनआईए और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर विस्फोट किया गया।

जांच एजेंसियों को शक है कि इस धमाके के तार हाल ही में फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। वहां से करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और किसी भी दोषी को बचने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *