दिल्ली के द्वारका में 23 विदेशी नागरिक हिरासत में, वैध दस्तावेज़ न होने पर वापस भेजने का आदेश

नयी दिल्ली, 14 नवंबर। दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले में अवैध रूप से ठहरने के आरोप में 23 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के अनुसार ये लोग या तो अपने वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे, या फिर बिल्कुल बिना वैध दस्तावेज़ों के यहां ठहरे हुए थे। एक माह तक चले विशेष अभियान के तहत बिंदापुर, डाबरी और मोहन गार्डन थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सतर्कता बढ़ाई और विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए गहन जांच की।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए 23 लोगों में 15 नाइजीरिया, चार सेनेगल, दो आइवरी कोस्ट, एक तंजानिया और एक लाइबेरिया का नागरिक शामिल है। सभी को संबंधित कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफ़आरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। एफआरआरओ ने इन सभी के दस्तावेज़ों की जांच कर उन्हें उनके-अपने देशों में वापस भेजने का आदेश जारी किया।

अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों की तलाश में है जो वीज़ा नियमों का उल्लंघन कर लंबे समय से भारत में रुके हुए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे और वीज़ा नियमों का सही ढंग से पालन सुनिश्चित हो सके।

स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में संदेहास्पद गतिविधियों या दस्तावेज़हीन विदेशी नागरिकों की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *