शाहजहांपुर, 20 नवंबर – पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी तिलहर ने थाना कटरा का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य थाना कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने अपराध रजिस्टर सहित थाने के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच की। इसके साथ ही CCTNS कक्ष, शिशु गृह, थाना परिसर, मैस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क और शस्त्र विभाग का भी विस्तार से निरीक्षण किया गया। वहीं थाने में दर्ज मुकदमों में वाहनों की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया।
क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, अनुशासन और कार्यालय व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए थाने में सतर्कता और व्यवहारिक शालीनता बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का अनुशासन, समय पर कार्य निष्पादन और सही अभिलेख संधारण जनसामान्य को बेहतर सेवा देने के लिए अनिवार्य है। क्षेत्राधिकारी ने थाने के स्टाफ से अपेक्षा जताई कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन नियमित रूप से करें और थाने की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाने के संचालन और सुरक्षा उपायों का मूल्यांकन करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए।
