त्योहारों पर दंगों की जगह अब अमन कायम: योगी आदित्यनाथ का सपा पर बड़ा हमला

लखनऊ, 15 अक्टूबर  – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्ववर्ती सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में त्योहार दंगों और अराजकता की भेंट चढ़ जाते थे। उन्होंने कहा कि उस दौर में मंत्री, नेता और स्वयं मुख्यमंत्री दंगाइयों और माफियाओं के सामने नतमस्तक रहते थे।

मुख्यमंत्री लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस सब्सिडी वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है और अब दीपावली, ईद, क्रिसमस, रामनवमी जैसे सभी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “2017 से पहले सरकार केवल एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती थी। गुंडे और अपराधी खुलेआम घूमते थे। गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था, और दंगे आम बात हो गए थे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने परिवारवाद को खत्म कर हर व्यक्ति को बराबर समझा है और जाति, मत या धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया।

उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर की सुविधा को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2021 में निर्णय लिया था कि होली और दीपावली के अवसर पर लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा।

कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख दिखाते हुए योगी ने चेतावनी दी, “जो भी त्योहारों के समय अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, वह जेल जाएगा। अगर किसी ने महिलाओं को धमकाया या दंगा फैलाया, तो यमराज अगले चौराहे पर उसका इंतजार कर रहे होंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग की सुरक्षा और न्याय की गारंटी देती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *