त्योहारी सीजन में निर्बाध बिजली और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें: ऊर्जा मंत्री

लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025 — दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ पर्व जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने सोमवार को कैंप ऑफिस से वर्चुअल समीक्षा बैठक कर नगर विकास और ऊर्जा विभाग की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान प्रदेश में नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता से कार्य किया जाए।

ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री शर्मा ने पूरे राज्य में 24 घंटे निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली कटौती से जनता को भारी परेशानी होती है, इसलिए सभी स्तरों पर विद्युत व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग की जाए। लो वोल्टेज और बार-बार शटडाउन की समस्या को तत्काल प्रभाव से सुधारने के लिए मरम्मत और रखरखाव कार्य समय रहते पूरे करने का भी आदेश दिया गया।

मंत्री ने हाल ही में ढीले कनेक्शनों और लटकते तारों से हुई दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए जन सुरक्षा को सर्वोपरि बताया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी आपात स्थिति में बिजली कटौती करनी पड़े, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को पूर्व सूचना दी जाए। नगरीय क्षेत्रों में अब भी ग्रामीण फीडर से हो रही आपूर्ति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और नगरीय फीडर से आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, और छठ पूजा घाटों की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों, फल मंडियों और सब्जी मंडियों में दिन में तीन बार सफाई कराई जाए। छठ पूजा स्थलों पर समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, और जल निकासी को भी प्राथमिकता देने को कहा।

लखनऊ में स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि त्योहारी समय में स्ट्रीट लाइट बंद रहने पर नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और चूना छिड़काव पर भी जोर दिया।

अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को न हटाने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें त्योहारों में आजीविका का अवसर मिले, इसलिए ट्रैफिक और आवागमन को ध्यान में रखते हुए संतुलित व्यवस्था बनाई जाए। साथ ही, अधिकारी मुख्यालय न छोड़ें और किसी भी स्तर पर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास पी. गुरु प्रसाद, सचिव अजय शुक्ला, निदेशक अनुज झा, अपर निदेशक रितु सुहास, विद्युत विभाग के एमडी पंकज कुमार समेत सभी डिस्कॉम व अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *