तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर


 बाइक सवार घायल, मोटरसाइकिल जीप के नीचे घसीटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

शाहजहांपुर। जिलामुख्यालय–जलालाबाद स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना गांव पूरेना के पास तब हुई जब तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो जीप ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर घिसटती हुई बोलेरो के नीचे जा फँसी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा दोपहर करीब 3:40 बजे का बताया जा रहा है। दुर्घटना में बाइक सवार कल्लू, निवासी इकरी, सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वह किसी कार्य से मोहम्मदी जा रहा था।

टक्कर के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बोलेरो (UP 30 AE 7447) के चालक को पकड़ लिया और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी लोग पुलिस के पहुँचने का इंतजार करते रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो चालक अत्यधिक तेज गति में वाहन चला रहा था। उनका कहना है कि टक्कर लगने के बाद बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई और जीप के नीचे फंसकर रुक गई, जिससे उसका अगला हिस्सा लगभग पूरी तरह टूट गया।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को सहायता प्रदान की। कुछ देर तक सड़क पर तनाव और भीड़ के कारण यातायात प्रभावित रहा। पुलिस के पहुँचने के बाद भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *