तेजस्वी का बड़ा एलान: पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन, छोटे कामगारों को पांच लाख की आर्थिक मदद

पटना। छठ महापर्व के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छोटे कामगारों और पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। रविवार को पटना स्थित पोलो रोड आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। साथ ही उन्हें पेंशन का लाभ भी दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह अब बिहार में भी पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक पेंशन व्यवस्था दी जाएगी। इसके अलावा, इन प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवरेज शुरू करने की भी घोषणा की।

तेजस्वी यादव ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के वितरकों के मानदेय और मार्जिन मनी बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति में लागू 58 वर्ष की बाध्यता को लागू किया जाएगा। वहीं, नाई, बढ़ई, कुम्हार, लोहार जैसे परंपरागत मेहनती वर्गों को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। पिछले 20 वर्षों से राज्य में एनडीए की सरकार रही, लेकिन विकास की रफ्तार ठप है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। तेजस्वी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब खुद केंद्र के मंत्री मानते हैं कि बिहार में कारखाने नहीं लग सकते, तो यह सरकार की विफलता का प्रमाण है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग अब भाजपा और एनडीए के चाल-चरित्र को पहचान चुके हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार की जनता महागठबंधन को मौका देगी और एक नई, रोजगारोन्मुखी सरकार का निर्माण करेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *