दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद का नया CCTV फुटेज मिला है, जिसमें वह तुर्कमान गेट के पास फैज़-ए-इलाही मस्जिद से बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है। यह फुटेज धमाके से ठीक पहले का बताया जा रहा है। फुटेज सामने आने के बाद जांच एजेंसियों की गतिविधि और तेज हो गई हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के पास करीब 50 स्थानों के CCTV फुटेज हैं, जिनसे पता चलता है कि 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में पहुंचने से पहले उमर ने दिल्ली के कई इलाकों की यात्रा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैज़-ए-इलाही मस्जिद तब्लीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज के बाद दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र मानी जाती है। इस वजह से जांच एजेंसियों ने वहां पहुंचकर विस्तृत पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस की मैपिंग रिपोर्ट से पता चला है कि उमर ने फरीदाबाद से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया। उसे पहले दक्षिण-पूर्वी जिले के कई इलाकों में देखा गया, फिर वह पूर्वी, मध्य और उत्तर जिलों से होता हुआ अशोक विहार पहुंचा, जहां उसने खाना खाने के लिए रुकने की बात सामने आई है। इसके बाद वह दोबारा मध्य जिले लौटा और एक मस्जिद में गया।
जांच में यह भी सामने आया कि उमर ने धमाके से पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का भी रुख किया था। वहीं एक ढाबे पर उसने रात बिताई और अपनी कार में ही सोया। हालांकि एजेंसियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन लगातार मिल रहे फुटेज से उसके मूवमेंट और नेटवर्क की कड़ी जांच जारी है।
