तिलहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 19 वर्षीय तस्कर 30.5 ग्राम स्मैक और 4.5 किलो कट पाउडर सहित गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 6 दिसंबर। जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तिलहर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। बन्थरा ओवरब्रिज के नीचे की गई घेराबंदी में पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को 30.5 ग्राम स्मैक (डेली) और लगभग 4.5 किलो वैटोनाइट कट पाउडर सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश, एएसपी ग्रामीण के मार्गदर्शन और सीओ तिलहर की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक तिलहर व उनकी टीम ने गुरुवार शाम को अभियान को अंजाम दिया। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एक युवक स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। इसी सूचना पर पुलिस ने बन्थरा ओवरब्रिज के पास घेरा डाल दिया।

करीब शाम 7:40 बजे एक संदिग्ध युवक बाइक UP25BW5053 पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें आरोपी के पास से 30.5 ग्राम स्मैक और 9 गत्ता डिब्बों में पैक 4.5 किलो वैटोनाइट कट पाउडर बरामद हुआ।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान
पकड़े गए युवक की पहचान मासूम अली, पुत्र—महमूद अली, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम बेहरा, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मासूम अली तिलहर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की आपूर्ति का काम करता था और हाल के दिनों में सक्रिय रूप से तस्करी में शामिल था। पुलिस को उसके नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाने की उम्मीद है।

NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना तिलहर में मु.अ.सं. 563/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक को आवश्यक कार्रवाई पूरी कर कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय भेजा जा रहा है। साथ ही उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और संभावित सप्लायरों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

बरामदगी का विवरण

30.5 ग्राम स्मैक

4.5 किलो वैटोनाइट कट पाउडर (9 गत्ता डिब्बों में)

घटना में प्रयुक्त बाइक UP25BW5053

पुलिस टीम को प्रशंसा
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक गौरव कुमार, महिला उपनिरीक्षक नेहा सैनी, कांस्टेबल 2026 रजत मलिक और कांस्टेबल 1023 अमित कुमार शामिल रहे।

एसपी राजेश द्विवेदी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में नशा तस्करी पर सख्त निगरानी जारी रहेगी। उन्होंने कहा,
“नशे की सप्लाई चैन को समाप्त करने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में किसी भी स्तर पर नशे के नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *