तहसील दिवस में नदारद रहे अधिकारी

सरोजनीनगर। सरोजनीनगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकांश विभागीय अधिकारी नदारत रहे, जिसके चलते समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार बिजनौर शालिनी तिवारी को करनी पड़ी। अधिकारियों की अनुपस्थिति से फरियादी काफी निराश रहे। इधर तहसील परिसर में लेखपालों द्वारा दिया जा रहा धरना भी समाधान दिवस की कार्यवाही को प्रभावित करता रहा। लेखपालों के धरना-प्रदर्शन और विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण आज का संपूर्ण समाधान दिवस काफी फीका नजर आया। कार्यक्रम के दौरान नानमऊ तिरवा निवासी जगदीश सिंह शिकायत दर्ज कराई कि गाटा संख्या 81 में अपने हिस्से की जमीन पर वह वर्षों से काबिज हैं और खेती करते आ रहे हैं। वर्तमान में उन्होंने आलू और सरसों की फसल बो रखी है। आरोप है कि 13 नवंबर को परिवार के अमरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह और वीरेंद्र बहादुर सिंह ने मिलीभगत से उनकी खड़ी फसल को जबरन जुतवा दिया। घटना के समय वह दवा लेने बाहर गए थे, जबकि उनका बेटा पीजीआई में ड्यूटी पर था। बहू के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि घटना से पूरा परिवार सदमे में है और बाद में बात करने पर भी आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार शालिनी तिवारी ने क्षेत्रीय लेखपाल तथा बंथरा पुलिस को मौके की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल अधिकारियों की अनुपस्थिति और लेखपालों के धरने के चलते आज का संपूर्ण समाधान दिवस लगभग बेमतलब साबित हुआ।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *