ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी: जलालाबाद में मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं उजागर, दवाओं के सैंपल लिए

शाहजहाँपुर। जलालाबाद नगर में मंगलवार दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर शालिनी मित्रा ने अपनी टीम के साथ दुर्गा मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर अवैध दवा बिक्री की शिकायतों की जांच की। कोडिन युक्त सिरप की अवैध बिक्री की सूचना मिलने के बाद की गई इस कार्रवाई में कई अनियमितताएं सामने आईं। छापेमारी की खबर फैलते ही बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।

टीम द्वारा की गई जांच में कई दवाएं बिना बिल के पाई गईं। इसके अलावा जानवरों के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं के भी सैंपल लिए गए। छापेमारी के दौरान स्टोर का प्रोपराइटर मौके पर मौजूद नहीं था, जबकि उसकी जगह उसका पति दुकान संभालता पाया गया। जिस फार्मासिस्ट के नाम पर दुकान पंजीकृत है, वह भी अनुपस्थित मिला, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

कार्रवाई से घबराए कई दुकानदार कुछ समय बाद वापस लौटे और स्टोर खोला, लेकिन जिन दुकानों के शटर बंद पाए गए, वहां जांच अधूरी रह गई। शालिनी मित्रा ने बताया कि जिन मेडिकल स्टोरों ने छापेमारी के दौरान दुकानें बंद कर दीं, उनके खिलाफ भी आगे जांच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना बिल की दवाओं का रखा जाना और पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति गंभीर अनियमितताएं हैं, जिन पर विभाग सतर्कता से निगरानी रखे हुए है।

ड्रग विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के मेडिकल कारोबारियों में बेचैनी का माहौल बना हुआ है, जबकि आम लोगों ने अनियमितताओं पर लगाम लगाने की कार्रवाई की सराहना की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *