डेमोक्रेटिक पार्टी ने अमेरिका के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया

वाशिंगटन, 5 नवंबर : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन और बराक ओबामा सहित डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को पार्टी की ऐतिहासिक चुनावी जीत पर खुशी जताई और इसे ‘‘दूरदर्शी और प्रगतिशील नेतृत्व की जीत’’ बताया। इस वर्ष जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद हुए पहले बड़े चुनाव में डेमोक्रेट्स का दबदबा देखने को मिला।

अमेरिका के कई प्रमुख शहरों में हुए मेयर चुनावों में लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुनाव, जिसमें भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। वह अमेरिका के किसी बड़े शहर के मेयर बनने वाले भारतीय मूल के सबसे युवा नेता बन गए हैं।

इसके साथ ही न्यूजर्सी में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार मिकी शेरिल ने गवर्नर पद पर जीत हासिल की, जबकि वर्जीनिया में एबिगेल स्पैनबर्गर राज्य की पहली महिला गवर्नर बनीं।

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सोशल मीडिया पर ममदानी को बधाई देते हुए लिखा,
“न्यूयॉर्क शहर के अगले मेयर के रूप में चुने जाने पर जोहरान ममदानी को हार्दिक बधाई। आपकी जीत उन मूल्यों की जीत है जो इस शहर को अधिक न्यायसंगत और समावेशी बनाते हैं। मुझे विश्वास है कि आप अपने अभियान के उत्साह को एक बेहतर न्यूयॉर्क के निर्माण में बदलेंगे।”

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सभी विजयी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की सराहना की और कहा कि यह जीत अमेरिका के भविष्य की दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा,
“यह हमें याद दिलाता है कि जब हम एकजुट होकर मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व के साथ आगे बढ़ते हैं, तो हम किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। हमारे सामने अभी बहुत काम है, लेकिन भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।”

डेमोक्रेटिक पार्टी की वरिष्ठ नेता हिलेरी क्लिंटन ने इन चुनावों को ‘‘लोकतंत्र की जीत’’ करार दिया। उन्होंने कहा,
“इस साल न्यूयॉर्क सिटी के चुनाव में पिछले 50 वर्षों में सबसे अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। यह अमेरिकी लोकतंत्र के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है।”

हिलेरी ने महिला नेतृत्व की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भी जोर देते हुए कहा,
“एबिगेल स्पैनबर्गर वर्जीनिया की पहली महिला गवर्नर होंगी, जबकि मिकी शेरिल न्यूजर्सी की पहली महिला डेमोक्रेटिक गवर्नर बनी हैं। मैं इन मजबूत और समर्पित नेताओं को अपने राज्यों के लिए काम करते देखने को उत्सुक हूं।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *