डीजीसीए की जांच समिति ने इंडिगो मुख्यालय का दौरा किया

मुंबई, 15 दिसंबर। घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो में हाल ही में हुए बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों की जांच के लिए बनाई गई नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की चार सदस्यीय समिति ने सोमवार को एयरलाइन के मुख्यालय का दौरा किया। समिति का गठन इस महीने की शुरुआत में डीजीसीए के महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने किया था।

सूत्रों के अनुसार, समिति के सदस्य पूरे दिन इंडिगो मुख्यालय में रहे और परिचालन व्यवधानों के संभावित कारणों की जांच की। जांच में एयरलाइन की अवसंरचना, संचालन प्रक्रिया और अन्य तकनीकी पहलुओं का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

जांच समिति में संयुक्त डीजी संजय ब्रहमणे, उपमहानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल शामिल हैं। समिति को व्यापक परिचालन व्यवधानों के मूल कारणों की पहचान करने का काम सौंपा गया है।

जानकार सूत्र ने बताया, “समिति ने एयरलाइन की मानव संसाधन योजना, बदली हुई रोस्टर प्रणाली, पायलटों के लिए नई ड्यूटी अवधि और विश्राम नियमों को लागू करने की तैयारी सहित परिचालन के कई पहलुओं की समीक्षा की। इसका उद्देश्य यह जानना है कि किन कारणों से हाल के व्यवधान हुए और भविष्य में इन्हें कैसे रोका जा सकता है।”

इस दौरे के दौरान समिति ने इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों और संचालन टीम से भी बातचीत की ताकि व्यावहारिक कठिनाइयों और संचालन में बाधाओं को समझा जा सके। जांच के नतीजे आने के बाद डीजीसीए आवश्यक कदम उठाकर विमानन संचालन को और अधिक सुरक्षित और सुचारु बनाने की योजना बना सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *