डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का औचक निरीक्षण, मीरानपुर कटरा में जलभराव और तालाबों पर कब्जे को लेकर सख्त निर्देश

शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा नगर में बढ़ती जलभराव की समस्या और सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। नगर में डीएम के पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई।

डीएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही नगर के प्रमुख समाजसेवी समीर गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और नगर पंचायत क्षेत्र में जलभराव, नालों की बदहाली तथा तालाबों पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जों से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों के चलते नालों की निकासी व्यवस्था ठप हो चुकी है, जिससे मुख्य बाजार का रास्ता गंदे पानी से लबालब भर जाता है और सड़क तालाब जैसी स्थिति में बदल जाती है। इससे स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवबालक राम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि सभी नालों की तलीझाड़ सफाई तुरंत कराई जाए, नगर के सरकारी तालाबों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए,

प्रस्तावित बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि तालाबों व नालों पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अचानक मीरानपुर कटरा–जलालाबाद राजमार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर भी पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यहां उन्होंने तिलहर एसडीएम सदानंद सरोज के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी का यह दौरा नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के लिए स्पष्ट संकेत है कि अव्यवस्थाओं और लापरवाही पर अब कठोर निगरानी रखी जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *