शाहजहांपुर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं सुपरवाइज़रों के साथ विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के गतिमान प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर 100-100 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने सुपरवाइज़रों को निर्देश दिए कि जब तक बीएलओ प्रतिदिन 100 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन नहीं करेंगे, तब तक उन्हें छुट्टी नहीं दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वितरित गणना प्रपत्रों को घर-घर जाकर शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाए, कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लगे किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के अवकाश नहीं दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को सही, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे कार्य में शत-प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाकर प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, तहसीलदार सदर सत्येंद्र कटियार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
