टीईटी अनिवार्यता के विरोध में 5 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे शिक्षक

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, भावलखेड़ा की बैठक बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित की गई, जिसमें शिक्षक वर्ग ने टीईटी अनिवार्यता के आदेश का कड़ा विरोध जताया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि सेवा में कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी थोपना नियुक्ति नियमावली के विपरीत है और यह निर्णय न केवल उत्पीड़न है बल्कि भविष्य में भ्रम और अव्यवस्था भी बढ़ा सकता है।

बैठक में यह तय किया गया कि देशभर के लगभग 10 लाख शिक्षक और शिक्षिकाएं 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे। भावलखेड़ा ब्लॉक से शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।

शिक्षक संघ ने इस दिल्ली कूच को सफल बनाने के लिए रणनीति भी तैयार की। तय हुआ कि 20 नवंबर को सभी शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा और आंदोलन की दिशा तय की जाएगी।

बैठक में ब्लॉक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, ब्लॉक उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, समर खान, संजय त्रिपाठी, के.के. सिंह, डॉ. विमलेश त्रिपाठी, वारिस अली, सचिन अवस्थी, हरीशरण तिवारी, शिव कुमार, विनायक मिश्र, पुनीत मिश्रा, विजय पटेल और नवनीत मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संघ ने कहा कि शिक्षक समुदाय इस आंदोलन के माध्यम से अपने अधिकारों की रक्षा करेगा और टीईटी अनिवार्यता के आदेश को समाप्त कराने के लिए संगठित होकर दिल्ली कूच करेगा।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *