जूनियर ट्रंप का बड़ा आरोप: “जेलेंस्की जंग लंबी खींच रहे, चुनाव हारने का डर”

वॉशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए अमेरिका लगातार कोशिशें कर रहा है, लेकिन इसी बीच अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर कड़ा हमला बोला है।

ट्रंप जूनियर ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की युद्ध को “जानबूझकर लंबा खींच रहे हैं” क्योंकि उन्हें डर है कि अगर जंग खत्म हुई तो वे “चुनाव जीत नहीं पाएंगे।” उन्होंने दावा किया कि— “जेलेंस्की वामपंथियों के लिए लगभग भगवान जैसे हैं, जबकि हकीकत यह है कि यूक्रेन, रूस से भी कहीं ज्यादा भ्रष्ट है।”

उनके इस बयान ने अमेरिकी राजनीति में खलबली मचा दी है, क्योंकि यह उसी समय आया है जब वोलोदिमीर जेलेंस्की यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जेलेंस्की लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, और जर्मनी के चांसलर फेडरिक मर्त्ज़ से मुलाकात कर रहे हैं। इन बैठकों का उद्देश्य यूक्रेन के लिए सुरक्षा सहयोग, सैन्य सहायता और यूरोपीय समर्थन को मजबूत करना बताया जा रहा है।

उधर, जूनियर ट्रंप ने यह भी कहा कि यह संभव है कि उनके पिता, डोनाल्ड ट्रंप—जो 2024 के अमेरिकी चुनाव अभियान में बार-बार दावा कर चुके थे कि वे “24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करा देंगे”—अब इस मुद्दे पर “पीछे हट सकते हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप वादा निभाएँगे, उन्होंने कहा— “शायद वे इस मुद्दे से दूर चले जाएँगे। ट्रंप राजनीति में सबसे अप्रत्याशित नेता हैं।”

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप जूनियर के बयान को विशेषज्ञ अमेरिका की आंतरिक राजनीति और राष्ट्रपति चुनाव 2028 की रणनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, यूक्रेन समर्थक लॉबी ने उनके आरोपों को “भ्रामक और तथ्यों से परे” बताया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *