जुमे की नमाज को लेकर बरेली में हाई अलर्ट, इंटरनेट बंद, 8500 जवान तैनात

बरेली। बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद एक बार फिर शहर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में शनिवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, वहीं शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटते हुए 8500 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इनमें पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान शामिल हैं। करीब 6000 जवान शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए हैं।

पिछले सप्ताह हुए उपद्रव के बाद से शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। ऐसे में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है और मकानों की छतों पर पत्थरों की तलाशी ली जा रही है। शुक्रवार को ड्रोन से निगरानी करने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई है। यह टीमें सुबह से ही संवेदनशील इलाकों की छतों पर नजर रखेंगी।

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भ्रामक पोस्टों पर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। बरेली जोन के आठ अन्य जिलों से अतिरिक्त फोर्स भी मंगाई गई है।

प्रशासन ने शहर को चार स्पेशल जोन—किला, सैलानी, नकटिया और बानखाना में विभाजित किया है। इन क्षेत्रों में बीते सप्ताह सबसे अधिक तनाव देखा गया था। बवाल के बाद इंटरनेट सेवा बहाल होते ही आई तीव्र प्रतिक्रियाओं से खुफिया एजेंसियों ने दोबारा से माहौल बिगड़ने की आशंका जताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट फिर से बंद कर दिया गया है।

एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने चेतावनी दी है कि 5 या उससे अधिक लोग अनावश्यक रूप से इकट्ठा होते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि शांति व्यवस्था से जुड़ी किसी भी शिकायत या सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 और 0581-2428188 पर संपर्क करें।

शहर के 225 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है और प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। दशहरे के अवकाश के बावजूद सुरक्षा तैयारियों में कोई ढील नहीं दी गई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *