जिला अधिकारी ने SIR कार्य की प्रगति समीक्षा में दी सख्त चेतावनी

शाहजहाँपुर। बिस्मिल सभागार में जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी ईआरओ, एईआरओ और सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान डीएम ने नगर क्षेत्र के बूथवार फार्म प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग और SSD (अनुपस्थित, स्थानांतरित अथवा मृत) के अद्यतन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पाया कि विशेष सघन प्रशिक्षण कार्य में लगाए गए जिला स्तरीय अधिकारियों में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल और अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार की प्रगति संतोषजनक नहीं थी। इसी प्रकार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और कार्य में धीमी प्रगति पाए जाने पर उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचे हुए फार्मों का घर-घर से प्राप्त कर डिजिटाइजेशन, मैपिंग और SSD कार्य को 4 दिसंबर से पहले हर हाल में शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने मैपिंग कार्य में विशेष प्रगति लाने पर भी बल दिया।

डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में बीएलओ के साथ बैठक कर सभी कार्य अपनी देखरेख में समय से पूर्ण कराएँ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और जहाँ कार्य अधूरा पाया जाएगा, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाएँ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *