शाहजहाँपुर, 02 दिसंबर 2025। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कार्यालय तथा तहसील सदर में चल रहे SIR कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं के डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं मतदाता सूची अद्यतन की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ 4 दिसंबर से पहले प्राप्त होने वाले सभी फॉर्म का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन और मैपिंग सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक अखिलेश प्रताप सिंह एवं जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य की गति बनाए रखने और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
