जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


डायट प्रिंसिपल की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण तलब

शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना, छात्र उपस्थिति और विभागीय प्रगति से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निपुण परीक्षा की समीक्षा करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, बालक-बालिका शौचालय, मूत्रालय, टाइल्सकरण, रसोईघर, बाउंड्री वॉल सहित अन्य अपूर्ण मानकों को शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में अनावश्यक विलंब पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालय भवनों के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे भवनों का ध्वस्तीकरण और नीलामी का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में बच्चों को पढ़ाया न जाए।

बैठक में डायट प्रिंसिपल के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

पुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। ऐसा न होने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

अपार आईडी निर्माण की प्रगति की समीक्षा में जलालाबाद, कलान और सदर ब्लॉक में लंबित मामलों पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर अगली समीक्षा बैठक तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यालयों में फल वितरण और पोषण स्तर पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *