जालालाबाद तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

शाहजहांपुर/जालालाबाद – जालालाबाद तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी प्रभात राय को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें क्षेत्र से जुड़ी नगर पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और रोजगार से संबंधित प्रमुख समस्याओं को उठाया गया।

ज्ञापन में नगर पंचायत अल्लाहगंज को नगर पालिका का दर्जा देने की मांग शामिल रही। इसके साथ ही रोडवेज बस अड्डे के सौंदर्यीकरण और जालालाबाद नगर के गंदे पानी को ग्राम गुनारा के कब्रिस्तान में जाने से रोकने की भी मांग की गई।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने जालालाबाद, अल्लाहगंज, मिर्जापुर और कलान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में ट्रॉमा सेंटर और ब्लड बैंक स्थापित करने की मांग की, ताकि घायलों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके। शिक्षा के क्षेत्र में बंद पड़े आईटीआई कॉलेज मिर्जापुर में शिक्षकों की नियुक्ति कर कोर्स शीघ्र शुरू कराने तथा जालालाबाद स्थित प्रेमकिशन बना डिग्री कॉलेज में बीएससी, एलएलबी जैसे कोर्स और लाइब्रेरी सुविधा शुरू करने की मांग की गई।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों में मां तिकोनिया पुल मार्ग पर पत्थर लगवाना, पुल की पुलिया को मजबूत बनाना और तिकोनिया मंदिर के पास पुलिस चौकी निर्माण की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा जालालाबाद चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने और ग्राम हुडी जदीद की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग भी रखी गई।

जल आपूर्ति में सुधार के लिए वार्ड निजामनगर व नवीन नगर में टैंकरों से पानी की आपूर्ति बंद कर पानी की रिबोरिंग कर सुचारु जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई। रोजगार सृजन के लिए केसुवा चीनी मिल का निर्माण और संचालन कराने की भी जोरदार मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर नगर अध्यक्ष सैयद तनवीर अली, नक्षपाल कुशवाहा, आलोक कुमार शर्मा, रामजी शुक्ला, प्रेमप्रकाश वाल्मीकि, बीएन सिंह यादव, आशीष सोमवंशी, सलमान भारतीय सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *