नहरों में रोस्टर अनुसार पानी उपलब्ध न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई : स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ, 2 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केन–बेतवा लिंक परियोजना और उत्तर प्रदेश इरिगेशन एवं ड्रेनेज बिल 2024 की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई हेतु समय से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाए तथा नहरों में टेल तक पानी पहुंचना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार पानी उपलब्ध न कराने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जल शक्ति मंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग में अवर अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक प्रोन्नति प्राप्त सभी अधिकारियों को पोस्टिंग से पूर्व अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बैठक के दौरान उत्तर भारतीय नहर एवं ड्रेनेज अधिनियम 1873 (ब्रिटिश कालीन कानून) को समाप्त कर उसकी जगह लाए जा रहे उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं ड्रेनेज अधिनियम 2024 पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि नया अधिनियम पूरी तरह किसान हितैषी होना चाहिए एवं ऐसे सभी प्रावधान हटाए जाएँ जो किसानों के हित में बाधक हों। उन्होंने पानी की किफायती उपयोग व्यवस्था और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी किसानों तक पानी पहुंचाने की नीति पर जोर दिया।
समीक्षा बैठक में केन–बेतवा लिंक परियोजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने डीपीआर की स्थिति की समीक्षा करते हुए उच्च अधिकारियों को समय-समय पर परियोजना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन), प्रमुख अभियंता (परियोजना), संबंधित मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
