जलालाबाद क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात, 73 लाख से बनेगा पांटून पुल

जलालाबाद क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात, 73 लाख से बनेगा पांटून पुल

शाहजहांपुर। जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में बहुगुल नदी पर 73 लाख रुपये की लागत से पांटून पुल का निर्माण किया जाएगा। रविवार शाम करीब चार बजे गांव नौसारा मोहनपुर के पास इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरिकाश वर्मा ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस मौके पर विधायक हरिकाश वर्मा ने कहा कि जलालाबाद क्षेत्र नदी-नालों से घिरा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने में पहले लंबा और कठिन रास्ता तय करना पड़ता था। विधायक बनने के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी गई और आवागमन की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है और सात से अधिक बड़े पुल बनाए गए हैं। इसके अलावा चार नए पांटून पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और विकास को नई गति मिलेगी।

भूमि पूजन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर देवनारायण पीठ के अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए पुल निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में दिनेश एडवोकेट, प्रदीप बहिरिया, गोपाल वर्मा, डॉ. सुनील गुर्जर, संदीप सिंह, राजीव गुर्जर, नरसिंह प्रधान, वीर प्रधान, बोहरन प्रधान, गुड्डू प्रधान, विजय वीर (पूर्व प्रधान), प्रदीप सिंह (अध्यक्ष, युवा हिंदू वाहिनी), विनोद अग्निहोत्री (मंडल अध्यक्ष), वीरान पाठक, जितेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *