जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 11 नवंबर को, 14 को होगी मतगणना

श्रीनगर, 6 अक्टूबर: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों—बडगाम और नगरोटा—पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग ने बताया कि इन दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दोनों सीटें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती हैं और यहां का चुनावी परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संकेत हो सकता है।

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बडगाम और नगरोटा सीटों पर उपचुनाव की जरूरत विधायकों के इस्तीफे और असामयिक निधन के चलते पड़ी है। इन खाली सीटों को भरने के लिए यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरखाने तैयारियां जोरों पर हैं।

इन उपचुनावों को जम्मू-कश्मीर के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में काफी अहम माना जा रहा है, खासतौर पर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहला बड़ा राजनीतिक अभ्यास है जिसमें जनता की भागीदारी पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *