जनवरी से उड़ान परिचालन शुरू करेगी शंख एयरलाइंस, लखनऊ को प्रमुख महानगरों से जोड़ने पर फोकस

जनवरी से उड़ान परिचालन शुरू करेगी शंख एयरलाइंस

लखनऊ, 30 दिसंबर – नवगठित घरेलू विमानन कंपनी शंख एयरलाइंस जनवरी के प्रथम पखवाड़े से अपनी उड़ान सेवाएं शुरू कर सकती है। कंपनी तीन एयरबस विमानों के शुरुआती बेड़े के साथ परिचालन आरंभ करेगी और लखनऊ को दिल्ली, मुंबई समेत अन्य प्रमुख महानगरों से जोड़ने पर विशेष ध्यान देगी। यह जानकारी शंख एयरलाइंस के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में कंपनी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ानों का संचालन करेगी। आने वाले एक से डेढ़ महीने में बेड़े में दो और विमानों को शामिल किए जाने की संभावना है। विश्वकर्मा ने कहा कि फिलहाल बेड़े का आकार सीमित है, लेकिन विस्तार के साथ शंख एयरलाइंस देश के अन्य हिस्सों में भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2028 या 2029 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की योजना है।

कंपनी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शंख एयरलाइंस का मुख्य लक्ष्य मध्यमवर्गीय यात्रियों और पहली बार हवाई यात्रा करने वालों के लिए विमान यात्रा को सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा, “हवाई यात्रा को विलासिता की चीज मानने की धारणा को तोड़ना हमारा उद्देश्य है। बस या टेंपो की तरह विमान भी केवल परिवहन का साधन है।”

विश्वकर्मा ने बताया कि एयरलाइन शुरू करने का विचार करीब चार साल पहले आया था, जिसके बाद उन्होंने विमानन क्षेत्र की प्रक्रियाओं को समझना शुरू किया, जैसे एनओसी, नियम और नियामकीय ढांचा। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले विश्वकर्मा ने अपने संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ऑटो चलाया और कई छोटे व्यवसाय किए, जिनमें से अधिकांश सफल नहीं हो पाए। वर्ष 2014 में सीमेंट व्यापार से उनकी कारोबारी यात्रा को नई दिशा मिली, जिसके बाद उन्होंने टीएमटी स्टील, खनन और परिवहन क्षेत्र में कदम रखा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनकी कंपनी के पास 400 से अधिक ट्रकों का बेड़ा है, जो धीरे-धीरे और स्वाभाविक रूप से विकसित हुआ। विमानन क्षेत्र को देश के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी ताकत मजबूत नकदी प्रवाह है।

एयरलाइन के नाम के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी ट्रेडिंग फर्म पहले से ही ‘शंख’ नाम से संचालित हो रही थी, जिसका सांस्कृतिक महत्व भी है, इसलिए एयरलाइन के लिए भी यही नाम चुना गया। वित्त पोषण के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि एयरलाइन को उसकी मूल कंपनी का पूरा समर्थन प्राप्त है। विमान पट्टे पर लिए गए हैं और बाहरी वित्तीय स्रोतों से भी सहयोग मिला है।

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में टिकटों के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, जबकि बिजनेस क्लास का किराया प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में थोड़ा अधिक होगा। शंख एयरलाइंस से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होने की उम्मीद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *