जनपद शाहजहांपुर से 24 आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु लखनऊ रवाना

शाहजहांपुर। जनपद में आपदा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शाहजहांपुर से आपदा मित्रों का दूसरा बैच शनिवार को प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना किया गया। प्रातः लगभग 11 बजे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में 24 चयनित आपदा मित्रों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया।

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर से कुल 100 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव रखा गया था। इसके अंतर्गत पहले चरण में 76 आपदा मित्रों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शेष बचे स्वयंसेवकों के लिए दूसरे बैच के अंतर्गत 7 से 11 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें से चयन प्रक्रिया के बाद 24 आपदा मित्रों का चयन किया गया।

चयनित आपदा मित्रों को 13 दिसंबर 2025 से 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लखनऊ भेजा गया है। यह प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा दिया जाएगा, जिसमें आपदा के समय बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, राहत एवं पुनर्वास, खोज एवं बचाव तकनीक, अग्नि सुरक्षा, बाढ़, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल होंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने सभी चयनित आपदा मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत आपदा मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी, आपदा से बचाव के उपायों और जनजागरूकता को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि आपदा मित्र प्रशासन और आमजन के बीच एक मजबूत कड़ी होते हैं, जिनकी सक्रियता आपात स्थितियों में जनहानि को न्यूनतम करने में सहायक सिद्ध होती है।

अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और सही प्रशिक्षण ही जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। आपदा मित्रों से अपेक्षा की गई कि वे प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई तकनीकों को गंभीरता से अपनाएं और भविष्य में जरूरत पड़ने पर निस्वार्थ भाव से जनसेवा करें।

इस मौके पर राज्य आपदा मोचन बल की ओर से आपदा मित्रों को लेने पहुंचे रजनीश कुमार, आपदा विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल राना, मनीष गुप्ता तथा कमांडर आपदा मित्र इंद्रजीत लोधी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने आपदा मित्रों को सुरक्षित यात्रा और सफल प्रशिक्षण की शुभकामनाएं दीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *