छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर प्रधानमंत्री ने 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

रायपुर, एक नवंबर : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में सड़क, उद्योग, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों को सशक्त बनाना है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘‘मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है, इसलिए प्रधानमंत्री बनने के बाद से गरीबों के कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।’’ उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में चार करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराए गए हैं और सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ और घर प्रदान करने का है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लाख लाभार्थियों को 1,200 करोड़ रुपये की अगली किस्त जारी की। उन्होंने राज्य में ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने के लिए नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) की भी शुरुआत की। इसके साथ ही वे 3.51 लाख पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश समारोह में भी शामिल हुए।

कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मोदी ने पत्थलगांव-कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक चार लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग का शिलान्यास किया। लगभग 3,150 करोड़ रुपये की लागत से भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित होने वाला यह मार्ग कोरबा, रायगढ़, जशपुर, रांची और जमशेदपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने बस्तर और नारायणपुर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग-130 डी के विभिन्न खंडों के निर्माण और उन्नयन का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग-130 सी (मदंगमुडा-देवभोग-ओडिशा सीमा) को दो-लेन में अपग्रेड करने की परियोजना का उद्घाटन किया गया, जिससे जनजातीय और सुदूरवर्ती इलाकों में सड़क संपर्क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी।

ऊर्जा क्षेत्र में मोदी ने अंतर-क्षेत्रीय ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन परियोजना का उद्घाटन किया, जिससे पूर्वी और पश्चिमी ग्रिडों के बीच 1,600 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली अंतरण क्षमता सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही 3,750 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य ऊर्जा परियोजनाओं की शुरुआत भी की गई, जिनका उद्देश्य राज्य की बिजली आपूर्ति को अधिक स्थिर और विश्वसनीय बनाना है।

औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों और नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में एक फार्मास्युटिकल पार्क का शिलान्यास किया, जो औषधि निर्माण और स्वास्थ्य सेवा उद्योग के लिए समर्पित केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में, मोदी ने राज्य में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज — मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम (दंतेवाड़ा) और बिलासपुर (सरकारी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल) — का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *