चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस: कृषि नवाचार अपनाने का आह्वान

चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस

शाहजहांपुर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को किसान सम्मान दिवस के रूप में भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना के तहत गन्ना शोध परिषद परिसर में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता तथा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने परिषद परिसर में लगी कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लाभार्थी किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की चाबियां वितरित कीं।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाती है, ताकि मेहनती और प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि जिले में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। साथ ही किसानों से अपील की कि वे भविष्य में भी पराली न जलाएं और आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल कृषि तकनीकों को अपनाएं।

उन्होंने किसानों से खेती के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और गन्ना लदी ट्रालियों में लाल कपड़ा व रिफ्लेक्टर लगाने की सलाह दी, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र बीएलओ के पास जमा कराने की अपील भी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनसे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर 85 प्रगतिशील किसानों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पराली प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों और कर्मचारियों को भी विशेष सम्मान दिया गया। गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिक डॉ. आरडी तिवारी, गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान के डॉ. पीके कपिल तथा कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के वैज्ञानिकों ने मिलेट्स की खेती, आधुनिक कृषि तकनीक और ऑर्गेनिक फार्मिंग पर विस्तृत जानकारी दी। प्रगतिशील किसान निर्मल सिंह ने ड्रैगन फ्रूट की खेती, फसल बीमा और जैविक खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन इंदु अजनबी ने किया, जबकि अंत में जिला कृषि अधिकारी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और किसान भाइयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *